हेराल्ड मामले में सोनिया राहुल 19 को होगें पेश

0
639

नई.दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 19 दिसंबर को अदालत में पेश होने को लेकर पार्टी में सरगर्मी नजर आ रही है। 

पार्टी ने 19 तारीख को ही राज्यों के कांग्रेस विधानमंडल दल के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। पार्टी इसी दिन तय करेगी कि हेराल्ड मामले में क्या राजनीतिक रूपरेखा तय की जाए। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्यों के पार्टी नेताओं से भी इस मामले में मशविरा किया है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि हेराल्ड मामले को लेकर पार्टी में कई स्तरों पर चर्चा हुई है। पार्टी स्पष्ट रूप से मान रही है कि यह मामला अदालत में जरूर है लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर राजनीति कर रही है। 

पार्टी यह भी तय कर चुकी है कि अदालती प्रक्रियाओं का सम्मान करते हुए इस मामले को राजनीतिक स्तर पर भी लड़ा जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी या राहुल गांधी के जमानत लेने या नहीं लेने जैसे मसलों को कानूनी स्तर पर ही तय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here