लखनऊ। यूपी में कोरोना के तेजी से प्रसार को देखते हुए आखिरकार योगी सरकार ने लक्षणरहित मरीजों को घर पर रहकर इलाज की मंजूरी देने का फैसला किया है। विपक्ष की ओर से इसकी लगातार मांग की जा रही थी।
CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार एक निर्धारित protocal के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के protocal का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि राज्य सरकार के पास covid हाॅस्पिटल में पर्याप्त संख्या में covid बेड मौजूद हैं।
नई व्यवस्था लागू करने के साथ लोगों को किया जाए जागरूक
CM ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में Unlock व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में सतत जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में एक व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। जागरूकता अभियान में प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक व सोशल मीडिया सहित बैनर, होर्डिंग, पोस्टर तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए। उन्होंने मास्क के अनिवार्य रूप से उपयोग तथा शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश भी दिए।
आयुष कवच-कोविड एप में दी जानकारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर
CM ने कहा कि बेहतर immunity कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। इस सम्बन्ध में भी जनता को जागरूक किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को ‘आरोग्य सेतु’ एप तथा ‘आयुष कवच-कोविड’ एप को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जनता को यह भी बताया जाए कि ‘आयुष कवच-कोविड’ एप में प्रदान की गई जानकारी को अपनाकर प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सकती है।
मेडिकल स्क्रीनिंग से रोगियों को चिह्नित करने में मिल रही सहायता
CM ने कहा कि door-to-door survey एक आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके अन्तर्गत मेडिकल स्क्रीनिंग के माध्यम से कोरोना के रोगियों को चिह्नित करने में बड़ी सहायता मिल रही है। उन्होंने इस कार्य को सतत जारी रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों की rapid antigen test के द्वारा जांच की जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर IAM तथा नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाए।
लखनऊ सहित 10 जनपदों में भेजी जाएगी चिकित्सकों की विशेष टीम
CM ने निर्देश दिए कि corona से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रभावी कार्यवाही करें। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए।
उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष team भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इन जनपदों के Nodal अधिकारी भी team के साथ रहेंगे।
चिकित्साकर्मियों को medical infection से सुरक्षित करने के किए जाएं उपाय
CM ने कहा कि covid अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। L-1 covid चिकित्सालय में ऑक्सीजन तथा L-2 covid अस्पताल में ऑक्सीजन के साथ वेंटिलेटर की व्यवस्था रहनी चाहिए। Covid तथा Non-covid चिकित्सालयों के लिए पृथक-पृथक ambulance की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सक नियमित रूप से round लें तथा peramedix रोगियों की monetring करें। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को medical infection से सुरक्षित रखने के लिए इनके tranning कार्य को लगातार संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक बंदी में किए कार्यों की ली जानकारी
CM ने गत शनिवार एवं रविवार को प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा। इस दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन के कार्यों के साथ-साथ फाॅगिंग तथा anti लार्वा रसायनों का व्यापक स्तर पर छिड़काव कराया गया।