लखनऊ। UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है रिजल्ट 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड और सरकार की तरफ से इसकी जानकारी साझा कर दी गई है। कोरोना वायरल की वजह से रिजल्ट जारी करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी। रिजल्ट सीधे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। अगर रिजल्ट जारी करने के शेड्यूल में कोई बदलाव होगा तो उसकी सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। रेड जोन में कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी, जबकि ऑरेंज जोन में 12 मई से और ग्रीन जोन में 5 मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा था कि ‘यूपी बोर्ड की 99.06% से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं शनिवार तक पूरी हो गई थीं। शेष प्रतियों का मूल्यांकन काम 31 मई तक पूरा हो जाएगा। हम जून के अंत तक परिणाम घोषित करने में सक्षम होंगे।’
बता दें कि पिछले साल, कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ी थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने वालों में कमी देखने को मिली थी। इस साल, अभी तक बोर्डों के परिणाम पिछले साल से बेहतर रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी बेहतर होगा। आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलाकर करीब 51 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस बार परीक्षा परिणाम को यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित लोकभवन से जारी करेंगे।