जानें, कौन है अमित सिंह, सीएम योगी के बने विशेष सचिव…

0
6169

लखनऊ। लखनऊ में तैनात रेलवे के सीनियर ऑफिसर अमित सिंह को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पेशल सेक्रेटरी बनाया हैं. अमित वर्तमान अभी तक वह लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के रूप में तैनात थे। वह गोरखपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में वरिष्ठ भंडार अधिकारी के रूप में तैनात रहे हैं।

बता दें, कि पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी अमित ने कुछ महीने पहले ही लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) की कुर्सी संभाली थी. बता दें, कि वर्तमान में सीनियर आईएएस ऑफिसर मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम के सचिव और साल 2003 बैच के आइएएस ऑफिसर रिग्जियान सैैम्फिल को सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव पद नियुक्त किया था.

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमईए) और रेलवे से रिलीव होने के बाद 2000 बैच के भारतीय रेल भंडार सेवा (आईआरएसएस) के ऑफिसर अमित सिंह सीएम सेक्रेटेरिएट ज्वाॅइन करेंगे। अमित सिंह को रिलीव देने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री ने एमईए को लेटर भी भेज दिया है।

अमित सिंह ने वर्ष 2002 में आईआईटी मुम्बई से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में एमटेक की डिग्री लेने के बाद भारतीय रेल भण्डार सेवा के माध्यम से रेलवे में नौकरी शुरू की थी। गोरखपुर स्थित भंडार डिपो में सहायक सामग्री प्रबंधक बनने के पद बाद वह 14 साल तक रेलवे के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विसेज के सीनियर अधिकारी अमित सिंह ने 2016 में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) की कुर्सी संभाली थी। उन्होंने आरपीओ की जिम्मेदारी निभा रहे अवनीश रस्तोगी से चार्ज लिया था। इससे पहले वह पूर्वोत्तर रेलवे के सचिव महाप्रबंधक पद पर तैनात थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here