नई दिल्ली । व्हॉट्सएप ने आए दिनों अपने डेटा हैक से जुडी समस्याओं की शिकायतें मिलने के बाद अपने एक फीचर में बड़ा बदलाव किया है, इस बदलाव से हैकर्स अब व्हॉट्सएप के इन्स्क्रिप्ट डेटा को डिकोड नहीं कर पाएंगे। व्हॉट्सएप पर मैसेज, फोटो, ऑडियो या वीडियो शेयर करते हैं, तो निश्चिंत हो जाइए। अब आपका मैसेज न तो हैकर और न हीं किसी देश की सुरक्षा एजेंसी ही पढ़ सकती है। अब सिर्फ मैसेज भेजनेवाला और जिसे भेजा गया है वही इस मैसेज को पढ़ पाएगा। व्हाट्सप्प मेसेंजर एप ने अपने नए अपडेट में यह नया फीचर एड किया है।
अब तक व्हॉट्सएप के मैसेज सुरक्षा एजेंसियों से लेकर हैकर तक कोई भी इंटरसेप्ट कर सकता था, लेकिन अब मैसेज ऐसे कोड में जाएगा कि कोई नहीं पढ़ पाएगा। अभी तक एप्पल और ब्लैकबेरी को ही सबसे सुरक्षित माना जाता था। हाल ही में ऐसा मामला अमेरिका में सामने आया था। एप्पल कंपनी ने निजता को प्राथमिकता देते हुए एक कथित आतंकी के आईफोन के डाटा को अमेरिकी सरकार को देने से मना कर दिया था।
यह है नया अपडेट
व्हॉट्सएप पिछले दो साल से अपने मैसेज के इंक्रिप्शन पर काम कर रहा था।व्हॉट्सएप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा। उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा। इस तरह से वो मैसेज भेजने वाले और जिसे भेजा गया है तक ही रहेगा। अब चाहें आप किसी ग्रुप में मैसेज, वीडियो, ऑडियो या फोटो भेजें, यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा। यहां तक कि व्हॉट्सएप के इंजीनियर्स भी इस मैसेज को नहीं पढ़ पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सप्प बेहद लोकप्रिय मैंसेंजर है, दुनिया भर में व्हाट्सप्प के 100 करोड़ यूजर्स हैं।
बढ़ती हैकिंग से उठाया यह कदम
व्हॉट्सएप मैसेजिंग से जुड़े अब तक कई ऐसे मामले आते रहे हैं जिनमें व्हॉट्सएप पर मैसेज को हैकर्स ने हैक कर कई खुफिया जानकारियां चुराई हैं। कई बार सरकार और सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा मामलों के चलते जरूरत पड़ने पर व्हॉट्सएप को ट्रेस करती रही हैं लेकिन व्हाट्सप्प के नए कदम से ऐसा नहीं हो पाएगा। दरअसल व्हॉट्सएप ने यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर व्हॉट्सएप के मेसेज की सुरक्षा बढ़ा दी है।