लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट (69000 Shikshak Bharti Result) घोषित होने के बाद बुधवार को रिजल्ट का लिंक भी जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर मार्कशीट्स अपलोड कर दीं गई हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और नीचे दिए गया कैप्चा कोड बॉक्स में डालें। सब्मिट करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
कैसे बनेगी मेरिट
- 10-10 फीसदी अंक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के
- 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के
- इसके बाद शिक्षामित्रों को मिलने वाला भारांक भी इसी मेरिट में जोड़ा जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले सप्ताह बुधवार को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के भीतर करने का आदेश दिया था। यूपी में शिक्षकों की 69000 भर्ती के लिए विज्ञापन दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी।
कितना पड़ेगा मेरिट पर असर
यह अहम सवाल है कि अगर इन तीन नंबरों को जोड़ा जाएगा तो फाइनल मेरिट पर कितना असर पड़ेगा। लेकिन अगर देखा जाए जो अभ्यर्थी 3, 2 या 1 नंबर से पीछे रह गए हैं उनको फायदा हो जाएगा। अगर 4 लाख में से ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 10 हजार भी हुई तो फाइनल मेरिट में इसका असर पड़ सकता है और हो सकता है मेरिट ऊपर भी चली जाए। इसमें शिक्षामित्रों का भी बहुत फायदा हो जाएगा क्योंकि उनको अधिकतम 25 नंबरों का भारांक दिया जा रहा है।