आगरा। ताज नगरी में स्टूडेंट्स ने ऐसी साइकिल बनाई है, जो पेट्रोल से चलती है। जी हां, एक लीटर पेट्रोल में साइकिल 200 किमी का सफर तय कर सकती है। यही नहीं, मोटरसाइकिल की तरह ये 35 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकती है। आगे पढ़िए, क्या है साइकिल की खासयित…
– खेतों में कीटनाशक छिड़कने वाली मशीन का लगा है इंजन।
– पेट्रोल टंकी के लिए किया साइकिल के पाइप का इस्तेमाल।
– टंकी की क्षमता एक लीटर तक है, जो देखने में हुबहू मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी जैसी लगती है।
– साइकिल के हैंडल को ही एक्सीलेटर का रूप दिया है।
पैडल से होगी स्टार्ट
– साइकिल में नार्मल पैडल लगे हैं। साथ ही इंजन से बैट्री को कनेक्ट कर एक स्विच दिया गया है।
– पैडल को घूमाते ही स्विच ऑन करने पर साइकिल बाइक में बदल जाएगी।
– खास बात ये है कि अगर पेट्रोल खत्म हो जाता है तो यह नार्मली साइकिल के रूप में काम करेगी।
कैसे आया साइकिल बाइक का आइडिया
– आॅटो मोबाइल इंजीनियरिंग कर रहे पांच स्टूडेंट मुकुल गौड़, विक्रांत रावत, रंजुल मिश्रा, सुधांशु गोस्वामी और तुषार गोयल ने इस आइडिया पर काम किया।
– स्टूडेंट्स ने बताया, यू ट्यूब पर अमेरिका में बनी पेट्रोल साइकिल बाइक देखी।
– यहीं से खुद ऐसी ही साइकिल बाइक बनाने की ठानी।
– रेट को ध्यान में रखकर कीटनाशक स्प्रे मशीन का इंजन खरीदा, जिसे पेट्रोल से चलने लायक बनाया।
– पेट्रोल रखने के लिए अलग से टंकी न बनाकर साइकिल के फ्रेम को काटकर टंकीनुमा पाइप बनाया।
– साइकिल बाइक को बनाने में कुल 8 हजार रुपए का खर्च आया।